महाशिवरात्रि के दिन दूध या उससे बनी चीजें जैसे छाछ, पनीर, घी, प्रसाद या अन्या व्यंजन का दान करना बेहद लाभकारी होता हैं। शिवजी को दूध प्रिय होता हैं। इसलिए इस दिन दूध को गरीबों में बांटना आपके लिए अच्छा भाग्य ला सकता हैं। महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ भक्तों की प्रार्थना जल्दी सुनते हैं। उन्हें प्रसन्न करने के लिए शिव मंदिर में कुछ ना कुछ सामान अवश्य दान करना चाहिए। ये मंदिर की कोई सामग्री हो सकती हैं, पैसो भी हो सकते हैं या फिर प्रसादी भी चढ़ाई जा सकती हैं। ऐसा करने से आपका दुर्भाग्य ख़त्म होने लगता हैं। वीडियो में जानें महाशिवरात्रि के दिन क्या दान करना चाहिए ?
Maha Shivratri 2022: The festival of Shivratri is a form of convergence of Lord Shiva and Shakti. According to the Panchang of Hinduism, the festival of Mahashivratri is celebrated every year on the Chaturdashi Tithi of the Krishna Paksha of Phalgun month. Mahashivratri comes once in a year and on this day devotees try to please Lord Bholenath in many ways. This time Maha Shivratri will be celebrated on 1st March 2022. On this day the devotees of Lord Shiva especially try to please the Lord by offering prayers. Let us know how Bholenath should be worshiped on this day. Watch The Video and Know Mahashivratri Ke Din Kya Daan Karna Chahiye ?
#Mahashivratri2022